नारायणबगड़।
अपनी मांगों को लेकर सरकार के रूखेपन के विरोध में शिक्षक सरकार को सांकेतिक चेतावनी देते हुए काली पट्टी बांध कर अपने कार्यों में जुटे हुए रहे।
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड कार्यकारिणी के आह्वान पर आज प्रखंड भर के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को सरकार द्वारा दरकिनार रखे जाने के विरोध में काली पट्टी बांध कर अपने कार्यों में जुटे हुए रहे। यहां गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक नारायणबगड़ की कार्यकारिणी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए
शिक्षकों का कहना था कि उनकी शिक्षक हितों के विभिन्न मांगों को लेकर उनके संगठन की शिक्षा मंत्री के साथ बैठक हुई थी जिसमें वार्तालाप में उनकी मांगों के प्रस्ताव सरकार को भेजकर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया था समय बीतते गया लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण प्रांतीय कार्यकारिणी को मजबूरन चरणबद्ध आंदोलन करने का विगुल फूंकना पड़ा है। बताया कि आज से काली पट्टी बांध कर अब शिक्षक हितों के लिए चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है और सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि हमारे सांकेतिक विरोध से सरकार फिर भी नहीं चेतती है तो आने वाले दिनों में हम निश्चित तौर पर बड़ा आंदोलन का फैसला भी लेने से पीछे नहीं हटेंगे।प्रैस विज्ञप्ति में राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत,ब्लाक मंत्री भरतसिंह नेगी, संयुक्त मंत्री डॉ अपर्णा सती, मिथिलेश सती, नरेंद्र गुसाईं, हरपाल सिंह परिहार, प्रकाश सती, कलमसिंह नेगी, विनोद कनियाल,आशीष कुमार, कवींद्र रौथाण, विमला देवी ,सीमा देवी, जमुना परमार आदि के हस्ताक्षर सामिल हैं।