आज शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमण्डल टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार सिह के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्थापना दिवस 24/09/2023 के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवायोजन इकाई कि कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन (असिस्टेंट प्रोफेसर )द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाविद्यालय की प०टी ०ए अध्यक्ष व समाजसेवी श्री प्रेम सिंह साजवान जी पस्थित रहे ।
जिसमें महाविद्यालय के समस्त का प्राध्यापक कर्मचारी एवं महाविद्यालय के एन०एस०एस के स्वयंसेवक/ छात्र-छात्राओं द्वारा संपूर्ण महाविद्यालय साफ सफाई झाड़ी कटान कर समाज को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का संदेशभी दिया गया ।