पछूवादून के खनन माफिया उड़ा रहे प्रदेश सरकार के कानून की धज्जियां, रोक के बावजूद भी खनन हो रहा है धड़ल्ले से
वैसे तो पूरे प्रदेश में मानसून सत्र के चलते प्रदेश के समस्त नदी ,नालों एवं खालो पर किसी भी प्रकार के खनन कार्य पर रोक है ।परंतु तहसील विकासनगर अंतर्गत यमुना नदी से लगती भीमावाला नावघाट पर सरकार के आदेशों एवं निर्देशों को ललकारते हुए खनन माफिया डीगा मस्ती करते हुए अपने खनन यंत्रों को लेकर यमुना नदी में घुसकर रात, दिन सरकार को राजस्व को चूना लगाकर अवैध खनन कार्य कर रहे हैं। जनपद के उच्च अधिकारी वैसे तो अपनी छाती पीट-पीट कर सोशल मीडिया पर लाख दावे एवं वादे कर रहे हैं ।परंतु तस्वीर में दिखने वाले उक्त अवैध कार्य ने सबके दावे और वादों की हवा निकाल दी ।उक्त अवैध भंडारण किस सफेद पोश नेता के संरक्षण में किया जा रहा है ।यहां तक क्षेत्रीय पुलिस खनन विभाग की टीम पहुंच जाती है पर कार्रवाई नहीं कर पाती और खाली हाथ लौट आई है इससे यह जाहिर होता है कि इस खान माफिया के भंडारण पर अधिकारी कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे हैं।