अम्बेडकर नगर ब्यूरो बांकेलाल निषाद प्रणव
सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्लड डोनेट शिविर कार्यक्रम
अंबेडकर उत्तर प्रदेश
जनसंख्या के दृष्टिगत दुनिया में प्रथम स्थान रखने वाला भारत स्वास्थ्य के संबंध में काफी गंभीर रहता है । देश के कोने कोने में स्वास्थ्य संबंधी तमाम कल्याणकारी योजनाएं केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से चलाये जा रहे हैं लेकिन इतने बड़े जनसंख्या वाले देश में जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना थोड़ा कठिन हो जाता है ऐसे में देश में तमाम स्वंयसेवी संगठन भी तरह तरह की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं जन जन तक पहुंचाने में लगी हैं। ऐसे में जनपद अम्बेडकर नगर में भी सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्लड डोनेट कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है । जन जन को जागरूक कर उनसे ब्लड डोनेट कराकर जरूरत मंदों तक निशुल्क ब्लड दिया जाता है जिससे उनकी जिंदगी को बचाया जा सके । इसी के क्रम में आज सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में व उनके सहयोग में केयर इंडिया फाउंडेशन व अनारा देवी संस्थान एक बार फिर जलालपुर में स्थित डीडी सेंट्रल एकादमी में ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया। तीस लोगों ने ब्लड डोनेट किया जिसमें तहसीलदार संतोष कुमार ने भी ब्लड डोनेट किया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र मौर्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी
अनिल त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई किया। महामाया मेडिकल कॉलेज के ब्लड कांउस्लर दीपक नाग व डाक्टर सिद्धार्थ त्रिपाठी की पूरी टीम इस अवसर पर मौजूद रही। ब्लड डोनेट करने वालों में आमीना खातून सप्रिय गोयल सुभम सोनी अहमद अयाज जितेन्द्र शिल्पी अरुण यादव आदि तीस लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद युवा भाजपा नेता अंशुमान सिंह पूर्व चेयरमैन कमर हयात नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा संतोष सिंह आदि नेता उपस्थित रहे । सहयोग फाउंडेशन के पदाधिकारियों में आशुतोष सिंह अध्यक्ष सप्रिय गोयल उपाध्यक्ष व आदित्य गोयल कोषाध्यक्ष,केयर इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष इस्हाक़ अंसारी व अनारा देवी संस्थान ने कार्यक्रम की शुभारंभ से लेकर संपन्न होने तक ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई करते रहे।