स्वाभिमान महिला सीएलएफ स्वायत्त सहकारिता समूह की आम बैठक का आयोजन सोरना डोबरी में आयोजित हुई
संवाददाता गजमफर अली
विकास नगर
आज स्वाभिमान महिला सीएलएफ स्वायत्त सहकारिता सोरना की आम बैठक का आयोजन आज विकासनगर के सोरना डोबरी में आयोजित हुई , इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल के अलावा समूह की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। आज की बैठक में क्लस्टर की अध्यक्षता श्रीमती कल्पना बिष्ट द्वारा द्वारा सीएलएफ का वार्षिक आय का विवरण सीएफएल में रूप द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया, आज की इस बैठक में आगामी कार्य योजना को उपस्थित सदस्यों के सम्मुख रखा गया, जिसमें महिला सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई, और नेट लिया गया कि हम आगे बेकरी पर भी कार्य करेंगे, इस मौके पर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एनआरएलएम द्वारा सामूह का गठन एवं इंटर लर्निंग पर अच्छा कार्य किया गया रेप परियोजना के साथ जुड़कर व्यावसायिक गतिविधियों पर कार्य किया जाएगा। आज की वार्षिक आम बैठक में क्लस्टर की अध्यक्षता का चुनाव का आयोजन भी किया गया जिसमें सरल समिति से कल्पना बिष्ठ को पुनः अध्यक्ष चुना गया। आज की आम बैठक में अलका पांडे खाद्य ग्राम उद्योग डायरेक्टर किरण चौहान सहायक प्रबंधन रीप परियोजना देहरादून, मुन्नी शाह,एबीडिओ वीडियो ब्लॉक विकास नगर, समाजसेवी खजान सिंह नेगी क्लस्टर उपाध्यक्ष सुमन आर्य सचिन रोशनी जी मौजूद रही।