राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड
आज विधानसभा पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत डामटा बाजार में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देश सेवा पखवाड़ा मना रहा है स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रम में श्रम दान कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है
स्वच्छता अभियान में विधायक के साथ भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष बर्नीगाड़ दिनेश नौटियाल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान एवं पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा स्कूली बच्चों के साथ डामटा बाजार में साफ सफाई की।
उसके पश्चात विधायक दुर्गेश लाल आज विकास खण्ड पुरोला के घुंडाड़ा गांव में भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत अनुसूचित जाति बस्ती जनसंपर्क अभियान में मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक ने गांव में जनसंपर्क कर एवं चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी ।
विधायक ने कहा कि 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार ने नये भारत के निर्माण के लिए बहुत ही जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं ,देश हित में बहुत साहसिक फैसले लिए जिसके फलस्वरूप आज देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर मजबूती के साथ बहुत आगे बड़ रहा है और दुनियां में एक अलग ही पहचान बनाई है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येन्द्र सिंह राणा , मण्डल अध्यक्ष जगमोहन सिंह पंवार , जिला महामंत्री पवन नौटियाल , पूर्व जिलाध्यक्ष अमिचंद शाह , पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन प्यारेलाल लाल हिमानी , अनीता देवी ग्राम प्रधान गुंडाडा़ सहित पार्टी के वरिष्ठ ज्येष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।