विकास नगर बाजार में देखने को मिला करवा चौथ का उत्साह
पति की दीर्घायु की कामना के लिए करबा चौथ पर सज-धज ब्रत रखती है सुहागिन महिलाएं
सेवा भारती मात्र
मंडल की महिलाओं ने विकास नगर के बाबूगढ़ शिशु मंदिर में गरीब तबके के बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाने का दिया अवसर
विकास नगर
आमतौर पर मैदाने में मनाए जाने वाला करवा चौथ बदलते वक्त के साथ पहाड़ में भी उत्साह से मनाए जाने लगा है पछुवादून विकास नगर,चकराता, कालसी, मे करवा चौथ के अवसर पर बाजारों में धूम है, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रहने वाली महिला भी पति की दीर्घायु को करवा चौथ का व्रत रखती है ,त्योहार सीजन में ऑनलाइन से भी महिलाओं ने खूब जमकर खरीदारी की महिलाओं की इस त्यौहार में बढ़ती भागीदारी ने निकट व्यापारियों को करवा चौथ के रूप में एक नया बाजार दे दिया है पूजन सामग्री से लेकर पर्व के दौरान महिलाएं सजनी धजनी का सामान नए कपड़ों की खरीदारी आदि करती है । वहीं व्यापारियों की माने तो क्षेत्र में करवा चौथ पर लाखों रुपए की आमदनी होती है व्यापारियों की माने तो इस बार आगामी 1 नवंबर को करवा चौथ परव मनाया जाना है इसे लेकर विकास नगर बाजार सज गया है महिलाओं ने भी अपनी खरीदारी शुरू कर दी है इससे बाजार में इन दोनों रौनक है करवा चौथ के दिन सुहागनी अपने हाथों में मेहंदी लगाती है इससे बाजार में कुछ लोगों को मेहंदी लगाने के आवाज में रोजगार का जरिया भी मिल जाता है कुछ महिलाएं जहां घरों पर ही मेहंदी लगाती है तो वहीं महिलाएं की एक बड़ी संख्या ऐसी भी है जो बाजार पहुंचकर मेहंदी लगती है । आज करवा चौथ व्रत के पहले दिन विकासनगर के बाबूगढ़ शिशु मंदिर में कई उमहिलाओं ने गरीब घर की बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कल व्रत के लिए अपने हाथों में मेहंदी रचने का दिया अवसर,वही विकासनगर में भी जगह-जगह महिलाओं को मेहंदी लगाते हुए देखा गया और कुछ महिलाएं करवा चौथ के दिन ब्यूटी पार्लर मैं भी दिखाई देने लगी अधिकांश महिलाएं सजने सवरने को ब्यूटी पार्लर का रुख करती हुई दिखाई दी एक महिला को तैयार करने में डेढ़ से ₹2000 खर्च लिया जाता है जिले भर में सैकड़ो ब्यूटी पार्लर है जहां पर महिला सिंगार करने के लिए आती है विकास नगर बाजार में कपड़े का बाजार यूं तो साल भर चलता रहता है लेकिन करवा चौथ पर इस बाजार में अलग ही चमक रहती है दरअसल पर्व के दौरान नए कपड़े ही पहनने का रिवाज है व्रत रखने वाली महिलाएं इस दिन नए कपड़े ही पहनती है और करवा चौथ में स्वर्ण बाजार में भी चमक देखने को मिला आर्थिक तौर पर संपन्न पुरुष अपनी पत्नियों को स्वर्ण आभूषण बनाकर उपहार के रूप में देते हैं स्वर्णौ कारोबारों ने बताया की करवा चौथ पर 10 से 15 लाख से अधिक का कारोबार हमारा होता है बाजारों में हर जगह से महिलाएं पहुंचकर जमकर खरीदारी कर रही है।