कवानू के निकट पहाड़ में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत
चकराता क्षेत्र के अंतर्गत मीनस के पास एक वाहन 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ तहसील विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर शब्दों को बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन संख्या एचपी 63 सी 50 39 कुवानु से नेरवा जा रहा था जो की सेंज पाटन असोई के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीबन 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिसमें बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वाहन टॉस नदी के रोखड़ में पढ़ने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वाहन में बैठे सावर मृतकों के
नाम राकेश कुमार पिता का नाम सूरत सिंह आयु 26 वर्ष निवासी ग्राम हीराह तहसील निरवा जिला शिमला सुरजीत सिंह पिता का नाम जगत राम आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी तहसील निरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश श्याम सिंह पिता का नाम भगमल उमर 48 वर्ष निवासी ग्राम धनक तहसील निरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश बताया जा रहा है तीनों मृतकों के शवों का पंचायत नामा घटनास्थल पर ही तैयार किया गया तथा मौके पर ही चिकित्सक दल बुलाकर पोस्टमार्टम तैयार करवाया गया और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है