डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता का अर्द्व वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा बेहत
पालक बालक संगोष्ठी के साथ ही वैदिक हवन यज्ञ भी सम्पन्न हुआ
छत्तीसगढ़
दाढ़ी:- दाढ़ी क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई एफ्फिलेटेड स्कूल जांता में आज कक्षा के.जी.एक से कक्षा बारहवीं तक के आज अर्द्ववार्षिक परीक्षा का उत्तरपुस्तिका देखने व बच्चों के पढ़ाई के स्तर जानने के लिए बड़ी संख्या में माता पिता विद्यालय पहुँचे, डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में सी बी एस ई शिक्षा व पाठ्यक्रम को लेकर लोगों की सोच बदलने का अद्वितीय कार्य किया जा रहा है। डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता प्राचार्य श्री- पी.एल. जायसवाल जी ने बताया कि डी ए व्ही स्कूल अपने सी.बी.एस.ई. पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, व अच्छी संस्कार व सी.बी.एस.ई. के प्रत्येक
एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम से ही दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय प्रारंभ हुआ है।महर्षि दयानंद जी आर्य समाज के संस्थापक है।संस्था में प्रत्येक शनिवार को हवन यज्ञ व संस्कार को लेकर नैतिक शिक्षा की पढ़ाई निरंतर होते आ रहा है,साथ ही अभिभावको ने भी को वैदिक हवन यज्ञ व अर्द्व वार्षिक परीक्षा का अंक जानने व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के चर्चा परिचर्चा हेतु पालक- बालक, शिक्षक में लंबी चर्चा के साथ शानदार संगोष्ठी में अभिभावकगण भी शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों के पढ़ाई की स्तर को जाना, साथ ही विद्यालय के हो रहे विभिन्न एक्टिविटी व पढ़ाई को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
वैदिक हवन यज्ञ व पालक बालक संगोष्ठी में प्रमुख रूप से हेमलाल चन्द्राकर सरपंच जांता,गोविंद वर्मा सरपंच ग्राम -कोदवा, पेंड्री सरपंच सहित, जांता व आसपास के लगभग 650 बच्चों सहित शिक्षक व उनके अभिभावकों हिस्सा लिया। साथ ही संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल, शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, लीना सिंह, निशु गुप्ता, प्रियंका सिंह, गोविंद साहू,अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन,कैलाश सिंह, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू नरेश साहू आदि उपस्थित रहें।