स्वच्छता अभियान के साथ साथ अपने हृदय को भी स्वच्छ करने का प्रयास करें, दिलों से नफ़रत को खत्म करें - लक्ष्मी अग्रवाल
संवाददाता गजमफर अली
पछवादून जिला कांग्रेस कमेटी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को जन एकता दिवस के रूप में मनाया l विकास नगर स्थित तिलक भवन में आयोजित *जन एकता दिवस* कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात ने कहा कि आज समय की मांग है कि महात्मा गांधी जी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को जन एकता दिवस के रूप में मनाया जाए l पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भारत की राजनीति में प्रदार्पण हुआ तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह महानायक संपूर्ण देश को एकजुट करके उस फिरंगी सरकार से पूर्ण आजादी प्राप्त करने का सपना इस देश की जनता को दिखा देगा जो जनता अपने छोटे-छोटे मानव अधिकारों के लिए भी तरसा करती थी l लेकिन गांधी ने इस देश की जनता को आजादी का सपना दिखाया भी और संपूर्ण देश को एकजुट करके इस आजादी को हासिल भी किया l यह गांधी का ही प्रभाव था कि जिस ब्रिटिश सरकार का कभी सूरज नहीं डूबा करता था उस ब्रिटिश सरकार ने जितने देशों को गुलाम बनाया हुआ था, उन सभी देशों ने गांधी के सत्याग्रह, सत्य के मार्ग, जन एकता के मार्ग पर चलकर अपने-अपने देश के लिए ब्रिटिश हुकूमत से आजादी हासिल की l इसी का परिणाम है कि जहां आज गांधी भारत की जनता के लिए राष्ट्रपिता हैं वहीं संपूर्ण विश्व के लिए वही गांधी एक ऐसे महानायक हैं जो अहिंसा के हथियार के सहारे एक ताकतवर हुकूमत से जनता को लड़ना और जीत हासिल करना सिखाए l आज भी विश्व में सैकड़ो देश में गांधी जी की प्रतिमा लगी हुई है और उनको महानायक माना जाता है
कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण विश्व में गांधीवाद ही एकमात्र ऐसी विचारधारा है जो सदैव प्रासंगिक रहेगी और आज भी प्रासंगिक है l भारत में अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लोगों के हृदय में नफरत भरने वाले लोगों को भी चाहिए कि सड़क साफ करने का स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ अपने दिलों से भी नफरत और गंदगी को हटाने का स्वच्छता अभियान चलाएं l वही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी l
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा ने संचालन करते हुए कहा कि आज महात्मा गांधी और स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने के साथ-साथ उत्तराखंड की जंग को लड़ने वाले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जिनके साथ रामपुर तिराहा जैसा जघन्य एवं विभत्स कांड किया गया, उन आंदोलनकारी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाए l कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि उत्तराखंड के जिन लोगों की बदौलत आज सत्ता पर काबिज हुए लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं उनको उत्तराखंड के आंदोलनकारी के लिए 10% क्षेतीज आरक्षण की व्यवस्था करने के साथ ही शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए l
कार्यक्रम में स्वर्गीय महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों एवं रामपुर तिराहा कांड के शहीदों की याद में 2 मिनट का मान रखा गया l इस मौके पर डाकपत्थर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा हरबर्टपुर अध्यक्ष आशीष पुंडीर तनवीर आलम ओंकार सिंह शेर सिंह रिंकू कनौजिया भास्कर चुक ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह चौहान बोबी नौटियाल जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे