आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरछा में केनरा बैंक विकासनगर के सीएसआर फंड के माध्यम से केनरा बैंक के AGM स्वरूप सिंह चौहान के द्वारा विद्यालय को 04 कंप्यूटर 08 यूपीएस 01 कलर प्रिंटर उपलब्ध करवाया गया AGM चौहान ने विद्यालय में आकर स्वयं कंप्यूटर का वितरण किया साथ ही विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर में अपना
कैरियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को बैंक द्वारा मिलने वाले एजुकेशन लोन के बारे में भी जानकारी दी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह तोमर ने एजीएम स्वरूप चौहान का विद्यालय को कम्प्यूटर देने पर हार्दिक आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बैंक से मिले कंप्यूटर हमारे छात्र / छात्राओं को बहुत ही लाभान्वित करेंगे क्योंकि कंप्यूटर शिक्षण आज के दैनिक जीवन की नितांत आवश्यकता है जो कि समाज के लिए एक अनिवार्य विषय
बन गया है , बिना कम्प्यूटर ज्ञान अभाव में कोई भी कार्य करना संभव नहीं है। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती पूनम जोशी विद्यालय के शिक्षक विक्रम सिंह चौहान युद्धवीर सिंह राय ,जगत सिंह तोमर ,चेतन प्रसाद सेमवाल तथा अभिभावकगण में सूरत सिंह चौहान ,धर्म सिंह, फतेह सिंह, नारायण सिंह, श्रीचंद चौहान, अतर सिंह, मीरा देवी, गोरखी देवी ,केशो देवी, कृष्णा देवी, बीना देवी ,जयपाल सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष पीटीए सुप्पा राम ,शीबू आदि उपस्थित थे।