डॉ. नरेंद्र सिंह, ग्राम बन्तौऊ, खत उद्पाल्टा (सुपुत्र श्रीमती रणदेवी एवं स्व श्री गुमान सिंह तोमर) का चयन सहायक प्रोफेसर के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग एम. पी. जी. कॉलेज मसूरी में हुआ है। इससे पूर्व डॉ. नरेंद्र सिंह भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के आर्मी कैडेट कॉलेज में भी सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके है जबकि वर्तमान में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून में सहायक
प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। इनके शैक्षिक योग्यता की बात करे तो डॉ. नरेन्द्र राजनीति विज्ञान में Ph.D. हैं। साथ ही राजनीति विज्ञान में NET -National eligibility test and USET Uttarakhand state eligibility test qualified हैं। प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल ग्राम निथला जबकि 6 से 12 तक की पढ़ाई राजकीय इण्टर कॉलेज सहिया में और उच्च शिक्षा dehradun के d.a.v.(p.g.) कॉलेज में हूई। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ. नरेंद्र सिंह को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई