साहिया 23 दिसंबर
राम मंदिर अयोध्या से चली कलश यात्रा का साहिया पंहुचने पर हुआं जोरदार स्वागत, बाजार जय श्री राम से गूंज उठा ।।
राम मंदिर अयोध्या से चली भगवान श्रीराम की कलश हनुमान धाम विकास नगर पहुंचने के बाद शनिवार को करीब साढे 3 बजे पहुंची ।जहां स्थानीय निवासी एवं व्यापारियों द्वारा कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।स्थानीय लोगो ने मंडी गेट पर यात्रा का स्वागत किया और बाजार होते हुए सनातन धर्म मंदिर पहुंचे । कलश यात्रा के दौरान पूरा बाजार भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा इसके बाद क्लश सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा के पास कलश की स्थापना की गई और भगवान श्री राम के जयकारों के साथ ही भगवान श्री राम जी की आरती हुई साथ ही मंन्दिर में पूजा अर्चना की और सैकड़ो की संख्या में
महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर पुन्य लाभ अर्जित किया।कलश यात्रा की अगवाई कर रहे विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार अग्रवाल, जवहार सिंह खन्ना आदि लोगों ने बताया कि भगवान श्री राम की यात्रा अयोध्या से प्रारंभ हुई जो विकास नगर के हनुमान धाम पहुंची जहां से शनिवार को यात्रा साहिया पहुंची । उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम का मंदिर 22 जनवरी 2024 को विधि विधान के साथ भक्तों के लिए उद्घाटन हो जाएगा जिसके चलते विश्व भर के राम भक्तों को भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से प्रसाद के रूप में चावल वितरित किए जाएंगे और भगवान राम लाल की तस्वीर के साथ सभी भक्तों को राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण भी जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान नीलम संवई, प्रवीन चौहान, कुन्दन सिंह चौहान, नीलम चौहान, उप प्रधान अमन कौर, विजया सब्बरवाल, सुनीता गर्ग, शीला चौहान, मनोज गुप्ता, संजय दत्त शर्मा, संजय गुप्ता, निखिल अग्रवाल, गोली गुप्ता सहित कई राम भक्त मौजूद थे।