दीपक नेगी की रिपोर्ट
उत्तरकाशी उत्तराखंड
चलतीरहेगी चारधाम यात्रा अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ।
खबर शीतकालीन प्रवास मुखवा जहां चारों धामों की यात्रा पूरे वर्ष भर खुली रहे इसी यात्रा को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज आज मुखवा मुखीमठ में पहुंचे जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया । सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चार धाम बंद नही होते बल्कि मीडिया के लोग कपाट बंद का भ्रम फैलाते है जबकि यात्रा पूरे वर्ष चलती रहती है सिर्फ शीतकाल में गंगोत्री धाम में बर्फ ज्यादा गिरने से छः माह के लिए मां गंगा के दर्शन शीतकाल प्रवास मुखवा मुखीमठ में होते हैं इसी प्रकार चारों धामों की यात्रा खुली है लेकिन शीतकाल प्रवास में भी दर्शन सकते हैं, इसी को लेकर अविमुक्तेश्वर महाराज ने कहा की हम मीडिया के माध्यम से देश विदेश में संदेश देना चाहते हैं की आप चारधाम यात्रा पर शीतकाल हो चाहिए ग्रीष्मकाल हो यात्रा खुली रहती है कोई बाध्यता नहीं है।