राजेंद्र सिंह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखंड
ब्लाक प्रमुख मोरी व मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में डी एफ ओ टौंस वन प्रभाग पुरोला व निदेशक गोविन्द वन्यजीव पुरोला के खिलाफ क्षेत्र बैठक के माध्यम से निन्दा प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया।:-----
मोरी ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता बीडीसी की बैठक हुई आयोजित । मुख्य विकास अधिकारी जय किशन रहे मौजूद ।
जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी।
वन विभाग व गोविन्द वन्यजीव पुरोला के खिलाफ सदन के माध्यम से सभी सदस्यों ने निन्दा प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया।
मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं को निस्तारण के आदेश दिए।
बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष राजकुमार भी क्षेत्र पंचायत बैठक में रहे मौजूद।
ब्लाक प्रमुख बच्चन पंवार ने मुख्य विकास अधिकारी का गुलदस्ता व टोपी भेंटकर सम्मानित किया।
ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार ने रेखिय अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से जन समस्याओं को आपसी तालमेल के साथ प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की अपील की । वही जनप्रतिनिधियों से व्यवहार में परिवर्तन लाने और अधिकारियों संग जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का आवहान किया ।
बैठक में समाज कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनिल रावत ने विभाग द्वारा संचालित 8 पेंशन योजनाओं सहित , अटल आवास योजना, स्वरोजगार की पीएम अजय योजना ,अनुसूचित जाति उपयोजना, पुनर्विवाह, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी।
वही मोताड गांव के जनप्रतिनिधि ने दिव्यांग का आधार न बनने से पेंशन का लाभ न मिलने समस्या उठाई।
वही ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राजभाग ने सदन में विभाग द्वारा संचालित योजना की बीडीओ में जानकारी दी।
जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा का भुगतान न होने का मामला सदन में उठाया । कहा मजदूरी समय पर भुगतान न होने से मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।
स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी आर्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गाँव गाँव में बन रहे स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी सदन में दी। वही सदन में रघुबीर सिंह पंवार क्षेत्र पंचायत सदसय भुटाणू में स्वास्थ्य केन्द्र का भवन विभाग के हैड ओवर न होने नाराजगी जाहिर की।
जखोल के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय ने जखोल में स्वास्थ्य विभाग के भवन के पास हो रहा भूध्साव के लिए लोक निर्माण विभाग की लापरवाही बताया। हैल्थ एवं बैलनेस सेंटर में आ रहे मलवे का मामला भी उठाया ।
ए सी एमओ आर्य ने विकसित भारत यात्रा के माध्यम से स्वास्थ्य कार्ड बनाने की जानकारी सदन में दी । स्वास्थ्य कार्ड बनने से लाभार्थी को हौसपिटल में पांच लाख तक की सुविधा मिलेगी।
आधार से मोबाइल लिंक न होने और राशन कार्ड आन लाइन नहीं होने से आयुषमान कार्ड नही बन पाने का मुद्दा उठा। वही ब्लाक प्रमुख प्रमुख बचन पंवार ने मोरी ब्लाक में जन औषधि केन्द्र खोलने की मांग सदन में रखी।
ब्लाक प्रमुख ने गंगाड में 16,17 व18 को जनवरी में तीन दिन कैम्प लगाने को कहा जा पर स्वास्थ्य विभाग ने हामी भरी।
कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी एस एस वर्मा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। वही मुख्य विकास अधिकारी ने सदन में अनुपस्थित रहने वाले
जिला स्तरीय अधिकारियों के विरुद्ध सख्त नाराजगी जाहिर की और बीडीओ को अधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए तथा गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जिला अधिकारी से सख्त कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की बात कही।
जिला पूर्ति, गोविंद वन्य जीव लोक निर्माण विभाग , विधुत, कृषि ,टौंस वन प्रभाग,समाज कल्याण, शिक्षा, लघु सिचाई आदि के जिला स्तरीय/ विभाग के मुख्य अधिकारी सदन में नदारद रहने पर जिला अधिकारी को दी जाएगी रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।
वही कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी ने सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मडूआ खरीद की जानकारी देते बताया
मडूआ का एमएसपी 38.46 निर्धारित किया गया । मोरी ब्लाक में अब तक 98 कुन्तल मंडूआ की खरीद की गई है । किसानों को मडूआ खरीद का भुगतान ईकेवाईसी के माध्यम से किया जा रहा है । समुह के माध्यम से की गयी खरीदारी पर 150 रूपये अधिक डी बी टी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
वही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 12जीयो लाइन टैंक बनाये जा रहे है।
मुख्य उद्यान अधिकारी ने एप्प मिशन योजना की जानकारी दी तथा योजना का लाभ लेने के इच्छुक बागवानों से 30 दिसम्बर आवेदन करने की अपील की ।
सेब उत्पादन की जानकारी साझा की गई ।
लोनिवि- की चर्चा के दौरान आराकोट भूटाणू मोटर मार्ग का विस्तारीकरण,। कोटगांव में पैच वर्क,का मामला जिला योजना का वजट खर्च न होने पर प्रमुख ने नाराजगी जाहिर की । ठेकेदार द्वारा काम न करने पर टेंडर निरस्त कर का मामला छाया रहा। ब्लाक प्रमुख ने सांकरी मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। सुरेन्द्र सिंह ने खेडमी मोटर मार्ग निर्माण का मामला सदन उठाया ।
ब्लाक प्रमुख बच्चन पंवार ने पी एम जी एस बाई व विधुत विभाग गंगाड में संयुक्त कैम्प लगाकर विधुत सम्बंधि समस्या हल करे उसमें में क्षेत्र के तीनों प्रधान मौजूद रहेंगे वहीं पर कनैक्शन सम्बंधित समस्या को सुलझा जायेगा उसमें उपजिलाधिकारी तहसीलदार और मैं भी मौजूद रहेंगे।
प्रभागीय वनाधिकारी ( डी एफ ओ) टौंस वन प्रभाग पुरोला व निदेशक गोविन्द वन्यजीव पुरोला के खिलाफ क्षेत्र बैठक के माध्यम से निन्दा प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी उत्तरकाशी को प्रेषित किया जाएगा।
क्षेत्र पंचायत बैठक मैं पुरोला के पूर्व विधायक व बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष राजकुमार का गुलदस्ता टोपी व शाल भेंट कर स्वागत किया गया। बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि यह क्षेत्र बागवानी क्षेत्र है मुझे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस क्षेत्र में ये जुमेदारी दी है । हिमाचल व विदेशों की तर्ज पर बागवानी में काम करेगे जिससे उत्तराखंड का बागवानी में देश विदेश में डंका बजेगा । बागवानी में उत्तराखंड की अलग पहचान होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सदन में उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। और अनुपस्थिति अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की ,खण्ड विकास अधिकारी मोरी को अनुपस्थिति अधिकारियों की सुची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत मोरी की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा उसके उपरांत उन पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
इस बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष राजकुमार ,ब्लाक प्रमुख मोरी बच्चन पंवार,मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा,बीडीओ मोरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।