रिपोर्ट गजमफर अली
मंगलवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत अंबीवाला के आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्य का शुभारभ किया।
विधायक ने बताया उक्त निर्माण कार्य को राज्य योजना के अंतर्गत उन्होंने स्वीकृत कराया है, जिसमे लोक निर्माण विभाग के माध्यम से लगभग 0.590 किमी लंबाई के आंतरिक मार्गों का ₹ 28.54 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्र में ही विधायक और क्षेत्रवासियों की एक सामान्य बैठक भी हुई, जिसके माध्यम से क्षेत्रीय जनता ने विधायक का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक ने मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य उचित गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य हैं। ग्राम अंबीवाला में जनप्रतिनिधियों के द्वारा आंतरिक मार्गों के निर्माण की मांग की गई थी, जिसे आज पूरा कर लिया गया हैं। उन्होंने बताया की जल्द ही वह मांडूवाला से केरन फैक्ट्री की ओर जाने वाले मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ भी करेंगे।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल, कनिष्ठ अभियंता मान सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र नेगी जी, अरुण भट्ट जी, मंडल अध्यक्ष सुरेश उनियाल, कमल किशोर राजेश कुमार, शिशुपाल सिंह चौहान लाल सिंह राणा गुमान सिंह जयपाल सिंह आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।