साहिया। विकासखंड कालसी के उदपाल्टा के 70 परिवार के ग्रामीणों ने पेयजल निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया साथ ही अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया।
उद्पाल्टा के ग्रामीणों का कहना है की जल जीवन मिशन में स्वीकृति उदपाल्टा पेयजल योजना में उद्पाल्टा हेतु श्रोत ईच्छला गधेरा से प्रस्तावित हुआ था,लेकिन ईच्छला ग्रामवासियों द्वारा उदपाल्टा हेतु श्रोत देने से मना कर दिया गया है जिसके लिए प्रशासन का भी सहयोग लिया गया था,लेकिन ईच्छला के ग्रामवासियों द्वारा श्रोत देने से इंकार कर दिया। उद्पाल्टा के समस्त ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया की उदपाल्टा हेतु ढोका खड्ड से सोलर पंपिंग की पेयजल योजना बनाई जाय जगह ग्रामीणों द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ढोका खड्ड में बारह माह प्रयाप्त पानी रहता है,श्रोत भी उदपाल्टा गांव के सरहद में उपस्थित है,ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है,जब गांव की लाइन का कार्य शुरू नही होगा तब तक खेडे छानी के कार्य भी शुरू नही किए जायेंगे।
प्रदर्शन में खत उदपाल्टा के सदर स्याणा राजेंद्र राय,पूर्व प्रधान सतपाल रात,प्रवीन चौहान, पुरन सिंह राय,हरी सिंह राय,मुन्ना निराला,सन्नी निराला,दिगंबर सिंह,राजेंद्र शर्मा,सियाराम,विक्रम राय आदि ग्रामीणों द्वारा कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया।
अधिशासी अभियता रविंद्र बिष्ट का कहना है की जल जीवन मिशन के तहत ईच्छ्ला गांव के खड्ड श्रोत से उद्पाल्टा गांव के लिए पेयजल लाइन बनाई जा रही थी लेकिन इच्छला के ग्रामीणों द्वारा श्रोत देने से मना कर दिया जिसकी जांच चल रही है साथ ही ग्रामीणों ने लिफ्टिंग पंपिग योजना बनवाने के लिए भी ज्ञापन दिया गया।