नारायणबगड़।।
संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के सभागार में रंगारंग परिस्थितियों के साथ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी विधायक प्रतिनिधि दलीप नेगी एवं खंड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्कृत नाटक संस्कृति नृत्य समूह गान वाद विवाद आशु भाषण श्लोक को चरण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया समूह गान में राजकीय बालिका इंटर कालेज नारायणबगड़ प्रथम स्थान एवं राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ द्वितीय स्थान पर रहा,वहीं श्लोक उच्चारण में श्री गुरु राम राय की आरोही सती प्रथम रही वहीं इस
अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नेगी,हरीश सती, कुशवर भंडारी, भरत गौड़,प्रकाश रावत,भरत सिंह,हरीश जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे कार्यों का संचालन डॉ0अपर्णा सती के द्वारा किया गया, खंड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।।