डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता मे आयोजित हुआ स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिए अभिभावकगण
सम्पादक देवेन्द्र राय
छत्तीसगढ़
दाढ़ी: तहसील से 8 किलोमीटर की दूरी पर संचालित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाता में प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभिवाहकगण भी बढ़-चढ़कर विद्यालय की इस स्वच्छता पखवाड़ा में भाग ले रहे हैं यह आयोजन 15 सितंबर से प्रारंभ करके 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहे हैं। प्राचार्य पी एल जायसवाल के द्वारा स्वच्छता के विषय पर बच्चों को विभिन्न संदेश दिया गया। एवं जानकारी साझा किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी सभी को 1 अक्टूबर को 1 घण्टा के लिए सभी को स्वच्छता अभियान में भाग लेना है प्राचार्य श्री जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए आगे बताया- कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता है, हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है। फिर विद्यार्थियों व शिक्षकगण व अभिभावकों ने एक साथ मिलकर विद्यालय के आसपास को स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान किए, इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल सहित,शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, लीना सिंह, निशु गुप्ता, प्रियंका सिंह, गोविंद साहू,अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन,कैलाश सिंह,छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू, कि छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण व उपस्थित रहे।