साहिया।
बूंद बूंद पानी को तरस रहे खणी व कुईथा गांव के ग्रामीण ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां एक तरफ हर घर नल व जल की बात की जा रही हैं वही जौनसार के कालसी के दो गांव खणी और कुईथा गांव की सैकडो आबादी पिछले एक साल से पानी के लिए तरस रही है।
विकासखंड कालसी के खणी, कुईथा गांव में पिछले एक साल से नल में पानी नहीं आ रहा है। पेयजल योजना की निविदा भी लग चुकी है लेकिन लेकिन अभी तक न लाईन का कार्य शुरू नही हो पाया है। दोनो गांव की पेयजल लाइन में पानी ठप पड़ा हुआ है,जिसको लेकर आज दोनो गांव के ग्रामीणों ने कालसी जल संस्थान पहुंचकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया।
समाजसेवी भीम दत्त वर्मा का कहना है की खणी, कुईथा गांव की समस्याओ की तरह अन्य गांवों में भी इस प्रकार की शिकायते देखने को मिल रही है जल संस्थान कालसी को शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करना चाहिए जिससे जलपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो सके,धीरे धीरे गांवों में अब पानी के बिल आने भी शुरू हो गये है।
ग्रामीण खजान सिंह,संतराम, पुरण सिंह, नीरज भट्ट,कपिल भट्ट,स्वराज भट्ट,चतर सिंह,सन्नी दास,राहुल,बलबीर आदि ग्रामीणों का कहना है की जल संस्थान कालसी द्वारा शीघ्र पाईप लाईन का कार्य शुरू नही हुआ तो जल संस्थान कालसी कार्यालय में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।