रिपोर्ट गजमफर अली
शुक्रवार को विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पहाड़ी क्षेत्र ग्राम कोटड़ा कल्याणपुर के बूथ संख्या 70 पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विधायक और भाजपाइयों ने बूथ पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया। संपर्क अभियान में विधायक ने लाभार्थियों से समन्वय कर चर्चा की व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, लखपति दीदी योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न कल्याण योजना, सौभाग्य योजना आदि व अन्य योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के अनुभव को वीडियो के माध्यम से सरल ऐप पर अपडेट कराया। उन्होंने लाभार्थियों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर मिस कॉल करने को भी प्रेरित किया।
विधायक ने लाभार्थियों से फीडबैक लेते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।
विधायक ने कहा देश का हर नागरिक आज भाजपा सरकार द्वारा संचालित किसी न किसी योजना का लाभ जरूर ले रहा हैं। भाजपा की नीतियों से जनता काफी संतुष्ट है, जिसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में साफ देखने को मिलेगा। लाभार्थियों से संपर्क के दौरान यह निश्चित रूप से तय हो रहा है की भाजपा इस बार लोकसभा में 400 पार का आंकड़ा छुने जा रही हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, भगवती प्रसाद, राजपाल पंवार, बाबूराम कटारिया आदि एवं अन्य क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता अभियान में साथ रहें।